बिन पानी सब सून - यह कहावत भारत में प्रसिद्ध है, पानी के बिना सब सूना है यह सही और सटीक भी है। पानी पर सारगर्भित चर्चा और जानकारी देने का प्रयास इस पटल पर किया जा रहा है। पाठकों की टिप्पणियों, सुझावों और प्रश्नों का स्वागत है।
"Pani" is a Hindi word for Water and "Panchyat" is a Hindi word for open discussions. We would be raising water related issues on this platform and would like to receive comments from learned active persons working in the field of water management and conservation.

7/12/2013

एम डब्ल्यू एल (M.W.L.) क्या है ?


"एम डब्ल्यू एल" अंग्रेज़ी संक्षिप्ति M.W.L. का यथावत हिंदी उपयोग है। M.W.L. का पूरा विस्तार अंग्रेज़ी में मैक्सिमम वॉटर लेवल (Maximum Water Level) होता है जिसका हिंदी शब्दार्थ अधिकतम जल स्तर है ।

4/13/2013

टीएमसी क्या है


टीएमसी अंग्रेज़ी संक्षिप्ति TMC का यथावत हिंदी उपयोग है। TMC का पूरा विस्तार थाउज़ैंड मिलियन क्यूबिक फ़ीट (Thousand Million Cubic Feet) होता है जिसका अर्थ यह है कि एक हज़ार मिलियन, यानि सहस्त्र, दस लाख, घन फुट यानि सौ करोड़ घन फुट पानी या अन्य कोई द्रव भरा हो तो वह मात्रा एक टीएमसी कही जायगी। सामान्यतः यह इकाई विशाल बाँधों की जल संग्रह क्षमता या विद्यमान जल संग्रह (आयतन) दर्शाने के काम आती है।

एक  टीएमसी = सौ करोड़ घन फुट

1/25/2013

एमएएफ़ क्या है ?


एमएएफ़ अंग्रेज़ी संक्षिप्ति MAF का यथावत हिंदी उपयोग है। MAF का पूरा विस्तार मिलियन एकड़ फ़ीट (Million Acre Feet) होता है जिसका अर्थ यह है कि एक मिलियन, यानि दस लाख, एकड़ क्षेत्र पर यदि एक फ़ुट पानी या अन्य कोई द्रव भरा हो तो वह मात्रा एक मिलियन एकड़ फ़ीट या एक एमएएफ़ कही जायगी। सामान्यतः यह इकाई पानी की मात्रा (आयतन) दर्शाने के ही काम आती है। 

एक एकड़ में 4840 वर्ग गज़ यानि 43,560 वर्ग फुट होते हैं इस आधार पर एक एकड़ फ़ुट में 43560 घन फ़ुट और  एक  एमएएफ़ में 43560000000 घन फ़ुट होते हैं।

पानी की मात्रा कई बार एमसीएफ़टी यानि मिलियन घन फ़ीट में भी दर्शाई जाती है जिसका अर्थ  1000000 घन फ़ीट होता है।

मेट्रिक प्रणाली में एमसीयूएम यानि मिलियन घन मीटर ही ज्यादा ज्यादा चलन में है जिसका अर्थ 1000000 घनमीटर होता है।
 
अतः

1 एमएएफ़ = 43560 एमसीएफ़टी

              = 1233.619 एमसीयूएम

1 एमसीएफ़टी =  0.02832 एमसीयूएम

 

1/06/2013

साइफ़न क्या है? (नहर प्रणाली से संबंधित)


साइफ़न अंग्रेज़ी के "Siphon" शब्द का हिंदी में यथावत किया जाने वाला प्रयोग है । नहर प्रणाली में कहीं पर अगर नहर तल तो ऊँचा हो और सड़क तल या कोई प्राकृतिक नदी नाला नीचा हो तो वहाँ पर साइफ़न बनाया जाता है ।

इसमें दोनों तरफ़ एक एक कोठी (well) सड़क या नदी नाले के तल से नीचे तक बनाई जाती है और नहर का पानी प्रवाहित करने के लिये दोनों कोठियों को आपस में जोड़ा जाता है। सारा निर्माण जल रोधी रखा जाता है ताकि रिसाव न हो । नीचे वाली कोठी का निकास तल ऊपर वाली कोठी के निकास तल से इतना नीचा रखा जाता है जिससे इस पूरी प्रणाली की घर्षण हानि (friction losses) की भरपाई हो सके और जल प्रवाह निर्बाध रूप से होता रहे ।
 

11/26/2012

सेप्टिक टैंक क्या है

सेप्टिक टैंक,  अंग्रेज़ी शब्द युग्म "Septic Tank" का हिंदी में किया जा रहा यथावत उपयोग है।



घरों और अन्य प्रतिष्ठानों से निकलने वाले मलित जल का आंशिक उपचार सेप्टिक टैंक के माध्यम से करने की विधि काफ़ी पुरानी है और सफ़ल भी है।

11/24/2012

एफ़टीएल क्या है

एफ़टीएल अंग्रेज़ी संक्षिप्ति  F. T. L. का हिंदी में यथावत किया जा रहा प्रचलित उपयोग शब्द है जिसका पूर्ण रूप   Full Tank Level है। हिंदी में इसका अर्थ पूर्ण भराव स्तर होता है।


 
किसी भी जलाशय की डिज़ाइन करते समय, चाहे वह किसी बाँध से सृजित झील हो या किसी दीवार अथवा पर्दी निर्माण से सृजित भू-स्तरीय अथवा उच्च स्तरीय कुंड,  एक ऐसा स्तर निर्धारित किया जाता है कि जहाँ तक पानी या अन्य द्रव सुरक्षित रूप से भरा जा सके। पानी या अन्य द्रव इस स्तर से अधिक  न भर सके और संरचना  ख़तरे में न आ जावे, इस प्रयोजन से इस स्तर से अधिक आवक होने पर निकासी की व्यवस्था अधिकांश निर्माणों में की जाती है।

यदि हिंदी में पूर्ण भराव स्तर या एफ़ टी एल की संक्षिप्ति लिखना हो तो पू.भ.स्त. लिखना चाहिये।


*संक्षिप्ति - abbreviation