एमएलडी एक
अंग्रेज़ी संक्षिप्ति * MLD का
हिंदीकरण है। एमएलडी का पूरा विस्तार अंग्रेज़ी में मिलियन लिटर पर डे (million
liters per day) होता है। मिलियन अंग्रेज़ी प्रणाली की गिनती में 1000000 के बराबर होता है। भारतीय प्रणाली की गिनती में इसे दस लाख या 0.1 करोड़ कहा जायगा।
यह पानी या किसी और द्रव के विशाल स्थानांतर,
आवक, जावक आदि की मात्रा को दर्शाने की मेट्रिक प्रणाली की इकाई (Unit) है जो 1,000,000 (1 मिलीयन) लिटर का आयतन एक दिन में इधर से उधर होना दर्शाती
है।
हिंदी में क्योंकि मिलियन अप्रचलित है और
या तो लाख या करोड़ काम में लिया जाता है, इसलिये इसके समकक्ष इकाई लाख लिटर
प्रतिदिन या करोड़ लिटर प्रतिदिन है जिसे काम में लेने के लिये मिलियन
में दर्शाई गई मात्रा को क्रमशः 10 से गुणा या 10 से भाग देना होगा।
ब्रिटिश प्रणाली में पानी या किसी और द्रव
की मात्रा के स्थानांतर, आवक, जावक आदि को दर्शाने के लिये मिलियन गैलन
प्रतिदिन की इकाई काम में ली जाती है जिसकी संक्षिप्ति एमजीडी है।
अमेरिका में मान्य गैलन यूरोप इंग्लैंड (इम्पीरियल-
ब्रिटिश) से कुछ कम मात्रा का होता है जिसके परिवर्तन गुणांक नीचे लिखे अनुसार
हैं।
परिवर्तन/समदर्शी गुणांक -
1 एमएलडी = 1000000 लिटर प्रतिदिन = 10 लाख लिटर प्रतिदिन = 0.1 करोड़ लिटर
प्रतिदिन
= 0.22 एमजीडी (इम्पीरियल-
ब्रिटिश) = 21996.9157 गैलन (इम्पीरियल- ब्रिटिश)
= 0.2642 एमजीडी (अमेरिकी) = 26417.2052 गैलन (अमेरिकी)
1 गैलन (अमेरिकी) = 3.78541178 लिटर
1 गैलन (इम्पीरियल- ब्रिटिश) = 4.54609188 लिटर
1 लिटर
= 0.264172052 गैलन (अमेरिकी) = 0.219969157
गैलन (इम्पीरियल- ब्रिटिश)
1 गैलन (इम्पीरियल- ब्रिटिश) = 1.20095042 गैलन
(अमेरिकी)
1 गैलन (अमेरिकी) = 0.83267384 गैलन (इम्पीरियल- ब्रिटिश)
*संक्षिप्ति
- abbreviation
No comments:
Post a Comment