बिन पानी सब सून - यह कहावत भारत में प्रसिद्ध है, पानी के बिना सब सूना है यह सही और सटीक भी है। पानी पर सारगर्भित चर्चा और जानकारी देने का प्रयास इस पटल पर किया जा रहा है। पाठकों की टिप्पणियों, सुझावों और प्रश्नों का स्वागत है।
"Pani" is a Hindi word for Water and "Panchyat" is a Hindi word for open discussions. We would be raising water related issues on this platform and would like to receive comments from learned active persons working in the field of water management and conservation.

9/20/2012

एमएलडी क्या है?



एमएलडी एक अंग्रेज़ी संक्षिप्ति * MLD  का हिंदीकरण है। एमएलडी का पूरा विस्तार अंग्रेज़ी में मिलियन लिटर पर डे (million liters per day) होता है। मिलियन अंग्रेज़ी प्रणाली की गिनती में 1000000 के बराबर होता है। भारतीय प्रणाली की गिनती में इसे दस लाख या 0.1 करोड़ कहा जायगा।
यह पानी या किसी और द्रव के विशाल स्थानांतर, आवक, जावक आदि की मात्रा को दर्शाने की मेट्रिक प्रणाली की इकाई (Unit) है जो 1,000,000 (1 मिलीयन) लिटर का आयतन एक दिन में इधर से उधर होना दर्शाती है।

हिंदी में क्योंकि मिलियन अप्रचलित है और या तो लाख या करोड़ काम में लिया जाता है, इसलिये इसके समकक्ष इकाई लाख लिटर प्रतिदिन या करोड़ लिटर प्रतिदिन है जिसे काम में लेने के लिये मिलियन में दर्शाई गई मात्रा को क्रमशः 10 से गुणा या 10 से भाग देना होगा।

ब्रिटिश प्रणाली में पानी या किसी और द्रव की मात्रा के स्थानांतर, आवक, जावक आदि को दर्शाने के लिये मिलियन गैलन प्रतिदिन की इकाई काम में ली जाती है जिसकी संक्षिप्ति एमजीडी है।

अमेरिका में मान्य गैलन यूरोप इंग्लैंड (इम्पीरियल- ब्रिटिश) से कुछ कम मात्रा का होता है जिसके परिवर्तन गुणांक नीचे लिखे अनुसार हैं।

परिवर्तन/समदर्शी गुणांक -

1 एमएलडी = 1000000 लिटर प्रतिदिन  = 10 लाख लिटर प्रतिदिन = 0.1 करोड़ लिटर प्रतिदिन

          = 0.22    एमजीडी (इम्पीरियल- ब्रिटिश)   = 21996.9157 गैलन (इम्पीरियल- ब्रिटिश) 

          = 0.2642   एमजीडी (अमेरिकी) =   26417.2052 गैलन (अमेरिकी)

1 गैलन (अमेरिकी) = 3.78541178 लिटर

1 गैलन (इम्पीरियल- ब्रिटिश)  = 4.54609188 लिटर

1 लिटर  =  0.264172052 गैलन (अमेरिकी)  =  0.219969157 गैलन (इम्पीरियल- ब्रिटिश) 

1 गैलन (इम्पीरियल- ब्रिटिश)  = 1.20095042 गैलन (अमेरिकी)

1 गैलन (अमेरिकी) =  0.83267384  गैलन (इम्पीरियल- ब्रिटिश) 

*संक्षिप्ति - abbreviation

 

 

No comments: