"एम
डब्ल्यू एल" अंग्रेज़ी संक्षिप्ति M.W.L. का यथावत हिंदी उपयोग है। M.W.L. का पूरा विस्तार अंग्रेज़ी में मैक्सिमम वॉटर लेवल (Maximum Water
Level) होता है जिसका हिंदी शब्दार्थ अधिकतम जल स्तर है ।
यह
शब्दयुग्म, किसी बाँध में संग्रहित किये जाने वाले पानी का पूर्वानुमानित अधिकतम
जल स्तर क्या निर्धारित किया हुआ है, उस स्तर को दर्शाता है । बाँध बनाते समय बाँध
के जलांचल(Catchment Area) में संभावित
अधिकतम वर्षा, जलांचल का क्षेत्रफल, प्रवाह मार्ग का ढलान, सतह की परिस्थिति, आकार,
अदि से संबंधित कई गणनाएं कर यह निर्धारित किया है कि अधिकतम जल आवक की दर क्या हो सकती है और
फिर जल निकास के आकार व प्रकार के आधार पर यह गणना की जाती है कि अधिकतम जल स्तर
क्या रह सकता है ।
बाँध पूरा
भरने के बाद चादर चलने (ओवरफ्लो होने) पर जल स्तर किस ऊँचाई तक जा सकता है उसे यह एम
डब्ल्यू एल दर्शाता है । इस आधार पर ही किसी बाँध के संबावित डूब क्षेत्र और
प्रभावित परिसंपत्तियों का आंकलन किया जाता है।
बाँध बनने के
बाद इस स्तर तक हर वर्ष पानी आवे यह संभावना कम रहती है, यह भी हो सकता है कि कम
वर्षा होने पर बाँध पूरा भरे ही नहीं और यह भी हो सकता है कि इस स्तर से कहीं कम
स्तर तक ही पानी रहते हुए बाँध की चादर चले।
कभी कभी यह
भी हो सकता है कि वर्षा और जलांचल की प्रकृति में अंतर आ जाय या गणनाओं मे कोई
त्रुटि रह जाय और पूर्व निर्धारित अधिकतम जल स्तर से भी ऊपर तक पानी आ जाय ।
यदि अधिकतम
जल स्तर हिंदी संक्षिप्ति बनाएं तो "अ.ज.स्त." काम में लेना चाहिये।
*संक्षिप्ति - abbreviation
No comments:
Post a Comment