एफ़टीएल अंग्रेज़ी संक्षिप्ति F. T. L. का हिंदी में यथावत किया जा रहा प्रचलित उपयोग शब्द है जिसका पूर्ण रूप Full Tank Level है। हिंदी में इसका अर्थ पूर्ण भराव स्तर होता है।
किसी भी जलाशय की डिज़ाइन करते समय, चाहे वह किसी बाँध से सृजित झील हो या किसी दीवार अथवा पर्दी निर्माण से सृजित भू-स्तरीय अथवा उच्च स्तरीय कुंड, एक ऐसा स्तर निर्धारित किया जाता है कि जहाँ तक पानी या अन्य द्रव सुरक्षित रूप से भरा जा सके। पानी या अन्य द्रव इस स्तर से अधिक न भर सके और संरचना ख़तरे में न आ जावे, इस प्रयोजन से इस स्तर से अधिक आवक होने पर निकासी की व्यवस्था अधिकांश निर्माणों में की जाती है।
यदि हिंदी में पूर्ण भराव स्तर या एफ़ टी एल की संक्षिप्ति लिखना हो तो पू.भ.स्त. लिखना चाहिये।
यदि हिंदी में पूर्ण भराव स्तर या एफ़ टी एल की संक्षिप्ति लिखना हो तो पू.भ.स्त. लिखना चाहिये।
*संक्षिप्ति
- abbreviation
No comments:
Post a Comment