"पानी" जीवन के लिये हवा के बाद
सबसे महत्वपूर्ण अवयव सदा से ही रहा है और सभ्यता के विकास के साथ इसका यह महत्व
और बढ़ता ही जा हा है । "पंचायत" भारत में शासन तंत्र की मान्य संस्था
रही है जिसमें पंच लोग आपसी विचार विमर्श कर एक सर्वमान्य हल निकाला करते हैं। "पानी
पंचायत" नामक यह मंच इंटरनेट की आधुनिक तकनीक का लाभ उठाते हुए पानी से
संबंधित आधारभूत प्रामाणिक जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराने और पानी से संबंधित विषयों
पर खुली चर्चा के उद्देश्य से सृजित किया गया है।
इन दिनों कई अंग्रेज़ी शब्दों या
शब्दयुग्मों को हूबहू हिंदी में काम में ले लेने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। ऐसे
शब्दों का मूल स्वरूप और इनका विस्तृत प्रामाणिक अर्थ उपलब्ध कराने का लक्ष्य भी
इस मंच का है ।
प्रबुद्ध पाठकों की टिप्पणियाँ, सुझाव एवं
प्रश्नों का सदैव स्वागत है ।
No comments:
Post a Comment