साइफ़न अंग्रेज़ी के "Siphon" शब्द का हिंदी में यथावत किया जाने वाला प्रयोग है ।
नहर प्रणाली में कहीं पर अगर नहर तल तो ऊँचा हो और सड़क तल या कोई प्राकृतिक नदी
नाला नीचा हो तो वहाँ पर साइफ़न बनाया जाता है ।
इसमें दोनों तरफ़ एक एक कोठी (well) सड़क या नदी नाले के तल से नीचे तक बनाई जाती है और नहर का पानी प्रवाहित करने के लिये दोनों कोठियों को आपस में जोड़ा जाता है। सारा निर्माण जल रोधी रखा जाता है ताकि रिसाव न हो । नीचे वाली कोठी का निकास तल ऊपर वाली कोठी के निकास तल से इतना नीचा रखा जाता है जिससे इस पूरी प्रणाली की घर्षण हानि (friction losses) की भरपाई हो सके और जल प्रवाह निर्बाध रूप से होता रहे ।
इसमें दोनों तरफ़ एक एक कोठी (well) सड़क या नदी नाले के तल से नीचे तक बनाई जाती है और नहर का पानी प्रवाहित करने के लिये दोनों कोठियों को आपस में जोड़ा जाता है। सारा निर्माण जल रोधी रखा जाता है ताकि रिसाव न हो । नीचे वाली कोठी का निकास तल ऊपर वाली कोठी के निकास तल से इतना नीचा रखा जाता है जिससे इस पूरी प्रणाली की घर्षण हानि (friction losses) की भरपाई हो सके और जल प्रवाह निर्बाध रूप से होता रहे ।
No comments:
Post a Comment