क्यूसेक एक अंग्रेज़ी संक्षिप्ति cusec का हिंदीकरण है। क्यूसेक का पूरा विस्तार अंग्रेज़ी में क्यूबिक फ़ुट पर सेकंड या क्यूबिक फ़ीट पर सेकंड (cubic foot per second or cubic feet per second) होता है। हिंदी में इसे घन फ़ुट प्रति सेकंड लिखा जाता है।
यह पानी या किसी और द्रव के प्रवाह की मात्रा को दर्शाने की ब्रिटिश प्रणाली की इकाई है जो एक सेकंड में एक घनफ़ुट मात्रा का प्रवाह दर्शाती है। इसमें एक घनफ़ुट मात्रा का तात्पर्य 1 x 1 x 1 फ़ुट के आयतन (volume) से है।
मेट्रिक प्रणाली में पानी या किसी और द्रव के प्रवाह की मात्रा को दर्शाने के लिये लिटर प्रति सेकंड या घनमीटर प्रति सेकंड की इकाई काम में ली जाती है।
परिवर्तन गुणांक -
1 क्यूसेक = 28.317 लिटर प्रति सेकंड
= 0.28317 घनमीटर प्रति सेकंड
No comments:
Post a Comment