बिन पानी सब सून - यह कहावत भारत में प्रसिद्ध है, पानी के बिना सब सूना है यह सही और सटीक भी है। पानी पर सारगर्भित चर्चा और जानकारी देने का प्रयास इस पटल पर किया जा रहा है। पाठकों की टिप्पणियों, सुझावों और प्रश्नों का स्वागत है।
"Pani" is a Hindi word for Water and "Panchyat" is a Hindi word for open discussions. We would be raising water related issues on this platform and would like to receive comments from learned active persons working in the field of water management and conservation.

9/18/2012

क्यूसेक क्या है?

क्यूसेक एक अंग्रेज़ी संक्षिप्ति cusec का हिंदीकरण है। क्यूसेक का पूरा विस्तार अंग्रेज़ी में क्यूबिक फ़ुट पर सेकंड या क्यूबिक फ़ीट पर सेकंड (cubic foot per second or cubic feet per second) होता है। हिंदी में इसे घन फ़ुट प्रति सेकंड लिखा जाता है।
 
यह पानी या किसी और द्रव के प्रवाह की मात्रा को दर्शाने की ब्रिटिश प्रणाली की इकाई है जो एक सेकंड में एक घनफ़ुट मात्रा का प्रवाह दर्शाती है। इसमें एक घनफ़ुट मात्रा का तात्पर्य 1 x 1 x 1 फ़ुट के आयतन (volume) से है।
 
मेट्रिक प्रणाली में पानी या किसी और द्रव के प्रवाह की मात्रा को दर्शाने के लिये लिटर प्रति सेकंड या घनमीटर प्रति सेकंड की इकाई काम में ली जाती है।
 
परिवर्तन गुणांक -
 
1 क्यूसेक = 28.317 लिटर प्रति सेकंड
               = 0.28317 घनमीटर प्रति सेकंड
 
 
 
 
 
 
 
 
 

No comments: