एमसीएफ़टी एक अंग्रेज़ी संक्षिप्ति Mcft
का हिंदीकरण है।
क्यूमेक का पूरा विस्तार अंग्रेज़ी में मिलियन क्यूबिक फ़ीट (million cubic
feet) होता है।
यह पानी या किसी और द्रव के विशाल संग्रह,
स्थानांतर आदि की मात्रा को दर्शाने की ब्रिटिश प्रणाली की इकाई (Unit) है जो 1,000,000 (1 मिलीयन) घन फ़िट का आयतन दर्शाती है।
इसमें एक घनफ़ुट मात्रा का तात्पर्य 1
x 1 x 1 फ़ुट के आयतन (volume) से
है।
हिंदी में क्योंकि मिलियन अप्रचलित है और
या तो लाख या करोड़ काम में लिया जाता है, इसलिये इसके समकक्ष इकाई लाख घन फि़ट
या करोड़ घन फि़ट है जिसे काम में लेने के लिये मिलियन में दर्शाई गई
मात्रा को क्रमशः 10 से गुणा या 10 से भाग देना होगा।
मेट्रिक प्रणाली में पानी या किसी और द्रव
की मात्रा को दर्शाने के लिये मिलियन घन मीटर की इकाई काम में ली जाती हैजिसकी
संक्षिप्ति एमसीयूएम है।
परिवर्तन/समदर्शी गुणांक -
1 एमसीएफ़टी = 1000000 घनफ़ुट = 10 लाख घनफ़ुट = 0.1 करोड़ घनफ़ुट
= 28316.84 घन मीटर
संक्षिप्ति - abbreviation
No comments:
Post a Comment