टीएमसी अंग्रेज़ी संक्षिप्ति TMC का यथावत हिंदी उपयोग है। TMC का पूरा विस्तार थाउज़ैंड
मिलियन क्यूबिक फ़ीट (Thousand Million Cubic Feet) होता है
जिसका अर्थ यह है कि एक हज़ार मिलियन, यानि सहस्त्र, दस लाख,
घन फुट यानि सौ करोड़ घन फुट पानी या अन्य कोई द्रव भरा हो तो वह
मात्रा एक टीएमसी कही जायगी। सामान्यतः यह इकाई विशाल बाँधों की जल संग्रह क्षमता
या विद्यमान जल संग्रह (आयतन) दर्शाने के काम आती है।
एक टीएमसी
= सौ करोड़ घन फुट
No comments:
Post a Comment